ऊना: हरोली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए नए पंचायत सामुदायिक भवनों का निर्माण जा रहा ताकि हरोली हल्के की पंचायतों के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए एक छत के नीचे सभी अच्छी पंचायत सुविधा मिल सके.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को हरोली विस क्षेत्र में लगभग 57 करोड़ रूपये के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किए जिसमें करोड पंचायत घर बाथू, कुंगड़त, पंचायत घर समनाल, पंचायत घर लोअर खड्ड व पंचायत घर बढ़ेड़ा शामिल हैं. इन सभी पंचायत सामुदायिक केंद्र भवनों पर प्रति भवन 1.14 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी.
उप मुख्यमंत्री ने लगभग 51 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पंडोगा-त्युडी ब्रिज का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने हरोली में नये पीडब्ल्यूडी डिवीज़न ऑफिस का शुभारंभ भी किया और लगभग 25 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित राजकीय प्राइमरी स्कूल केलुआ भवन का लोकार्पण भी किया.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में विकास के रथ को लगातार गति प्रदान की जा रही है ताकि लोगों को अपने घरद्वार पर ही हर प्रकार की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र वर्तमान समय में एक विकसित क्षेत्र के रूप में उभर रहा है जिसमें लोगों की हर प्रकार की सहुलियत को मध्यनज़र रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भरसक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का नया डिवीज़न खोला गया है जिसका आज शुभारंभ कर दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार