नाहन: सिरमौर जिला में माजरा क्षेत्र को हॉकी के लिए जाना जाता है . यहां पर बने स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देश को कई हॉकी के खिलाडी दिए हैं. लेकिन यह मैदान पहले आम मैदान जैसा ही था. लेकिनकेंद्र सर्कार के युव खेल मंत्रालय के सौजन्य से इस मैदान पर एस्ट्रोटर्फ लगाई गयी है और साथ ही इस मैदान को आधुनिक खेल सुविधाओं से सुस्सजित किया गया है. एक वर्ष पूर्व सुचना प्रसारण व् युवा खेल सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका शुभारम्भ किया था और आज उन्होंने वर्चुअली माध्यम से इस एस्ट्रोटर्फ मैदान का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप व विधायक पोंटा सुखराम चौधरी मौजूद रहे.
सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिरमौर को एक नायाब तोहफा एस्ट्रोटर्फ मैदान के रूप में दिया है जिससे सभी हॉकी खिलाडियों को लाभ मिलेगा व उन्हें अन्तराष्ट्रीय मैदानों का अनुभव यहीं हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि माजरा में हॉकी को कई खिलाडी दिए हैं जैसे अर्जुन अवार्डी सीता गोसाईं अब यहां आधुनिक खेल सुविधा मिलेगी जिससे खिलाड़ियों को लाभ होगा. उन्होंने पीएम मोदी का आज दिए सड़कों के तोहफे के लिए भी आभार जताया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार