नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 13 मार्च को प्रस्तावित सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के प्रवास के दृष्टिगत सोमवार (11 मार्च) को नाहन में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की.
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का 13 मार्च को शिलाई प्रवास प्रस्तावित है और इस दौरे को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां समय पर मुक्कमल करना सुनिश्चित बनायें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास प्रस्तावित हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार