धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज मंगलवार को एक बार फिर कांगड़ा जिला के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री मंगलवार को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास पर होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री फतेहपुर की जनता को 203 करोड़ की 11 विकासात्मक परियोजनाओं की क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे.
एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 मार्च को प्रातः 10:50 बजे हेलीकॉप्टर से वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम में पहुंचेंगे. इसके उपरांत सड़क मार्ग से 11:00 बजे अम्बेदकर भवन पहुंचेंगे, जहां पर विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री राम लीला ग्राउंड में 11:20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे चंबा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार