हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर टूटकर गिरा जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर के गिरने से 4 लोग दब गए थे, जिन्हें कुछ समय बाद बचा लिया गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना किन्नौर के काफनू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में घटी है. किन्नौर की कटगांव पुलिस चौकी सूचना के अनुसार, इस ग्लेशियर में 5 लोग दब गए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो को हल्की चोटें आईं हैं.
लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में जोरदार बर्फबारी के बाद अब गांव लालूंग के छेरिग अंगदुई पुत्र दोरजे तन्डुप के घर पर रात दो बजे ग्लेशियर टूटा था. यह हादसा तब हुआ जब अंगदुई, उनकी पत्नी और तीन बच्चे सोए हुए थे. इस दौरान अंगदूई ने अकेले अपने बच्चों और पत्नी को बर्फ के नीचे से निकालकर उनकी जान बचाई. फिलहाल, परिवार के सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हिमाचल की लाहौल घाटी में बीती रात बर्फबारी हुई है. इस जगह लेह-मनाली हाईवे की बहाली का काम चल रहा है. मार्च के पहले हफ्ते में लाहौल घाटी में 8 से 10 फीट बर्फ गिरी थी. तब से लेह मनाली हाईवे बंद है. अटल टनल से लेकर केलांग तक कई जगह एवलांच भी आए थे.