बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले तीन दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और आर माधवन एक साथ नजर आए हैं. आज तक हीरो के तौर पर मशहूर आर माधवन ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान कर दिया है. काले जादू, वशीकरण पर आधारित हॉरर और थ्रिलर ‘शैतान’ दर्शकों के बीच हिट हो गई है और इसका रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. फिल्म ‘शैतान’ इन तीन दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
सैकनिल्क केअनुसार, फिल्म ”शैतान” ने रविवार को 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ की कमाई की. इन तीन दिनों में ”शैतान” ने 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है. 60 से 65 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म जल्द ही अपनी कमाई पूरी कर लेगी.
अजय देवगन और आर माधवन की ”शैतान” गुजराती फिल्म ”वाश” का रीमेक है. वाश 10 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म लोगों तक पहुंचने में असफल रही. फिल्म ”वाश” में मुख्य भूमिका निभाने वाली जानकी बोदीवाला ने ”शैतान” में भी अपनी पहचान बनाई है.
वहीं, फिल्म ”शैतान” की बात करें तो यह फिल्म काला जादू, वशीकरण और अंधविश्वास पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आर माधवन वनराज नाम के खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म ”शैतान” में ज्योतिका सदाना-सरवनन, जानकी बोदीवाला, अंगद राज भी मुख्य भूमिका में हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार