इस साल का ऑस्कर समारोह 11 मार्च अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया. ऑस्कर 2024 के मंच पर मेमोरियम सेगमेंट चलाया गया. इस दौरान एक वीडियो दिखाकर कई फिल्मी दुनिया के नामी चेहरों को उनकी विरासत के लिए सम्मानित किया गया. जिसमे बॉलीवुड के आर्ट निर्देशक दिवंगत नितिन देसाई को भी श्रद्धांजलि दी गई. सिनेमा में योगदान के लिए ऑस्कर ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया. आर्ट निर्देशक नितिन देसाई ने वर्ष 2023 में 57 की उम्र में आत्महत्या कर ली थी.
नितिन देसाई ने संजय लीला भंसाली के साथ काम किया. उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के सेट बनाए. उन्होंने राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और आशुतोष गोवारिकर जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया. वे ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘दोस्ताना’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘जोश’ और ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी फिल्मों के भी कला निर्देशक थे. आशुतोष गोवारिकर की निर्देशित वर्ष 2019 की ऐतिहासिक फिल्म ‘पानीपत’ नितिन देसाई की आखिरी फिल्म थी. नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा में कला निर्देशन के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
उल्लेखनीय है कि नितिन 2 अगस्त 2023 को मुंबई के पास कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नितिन देसाई पर 249 करोड़ का कर्ज था, निश्चित अवधि के लिए लिया गया कर्ज़ न चुका पाने के कारण नितिन देसाई ने एन. डी स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार