धर्मशाला: कांगड़ा पॉलिटेक्निक संस्थान से कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन 2024 का रविवार को आयोजन किया गया. यह मैराथन वरतांता इंडुरेंस एंड स्पोर्ट्स और हिमाचल प्रदेश टूरिज्म साथ मिलकर प्रायोजित हो रही है. अन्तरराष्ट्रीय कंपनी सवारोवासकी द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी दी जाएंगी.
इस मैराथन में 120 धावकों ने पंजीकरण करवाया है. इस मैराथन में देश के साथ विदेशों के धावक भी भाग ले रहे हैं. मैराथन चार श्रेणियों में करवाई जा रही है. जिसमें 25, 50, 75 और 100 किलोमीटर की श्रेणी मैराथन में रखी गई है. पांच किलोमीटर की फन मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है.
कांगड़ा हेरिटेज अल्ट्रा मैराथन 2024 के प्रबंधक मुकेश कौशल ने रविवार को फ्लैग ऑफ करके इस मैराथन का शुभारम्भ किया.
उन्होंने बताया इस मैराथन का उदेश्य कांगड़ा जिला के सभी एतिहासिक स्थानों का प्रचार करना है इसी कारण इस मैराथन को कांगड़ा किला, रानीताल, लंज, बगलामुखी, मसरूर, हरिपुर आदि ऐतिहासिक स्थानों से होकर पूरा किया जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार