धर्मशाला: मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के चाचियां (नगरी) में बलिदानी संजय कुमार की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर बलिदानी संजय कुमार के परिजन, पिता राजिंदर प्रशाद शर्मा, माता शकुन्तला देवी, धर्मपत्नी अंकिता शर्मा, बेटी अमिशा शर्मा, भाई विजय शर्मा और अजय शर्मा उपस्थित रहे.
बलिदानी संजय कुमार का जन्म पांच अक्टूबर, 1970 को ग्राम चचियां (नगरी), पालमपुर में हुआ था. वह 1990 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) में शामिल हुए थे. उन्होंने भारत में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए विभिन्न अभियानों में हिस्सा लिया. बलिदानी संजय कुमार 24 अप्रैल, 2017 को छत्तीसगढ़ में चिंतागुफा के अंतर्गत बुर्कापाल में सड़क निर्माण की सुरक्षा के संबंध में ड्यूटी के लिए तैनात किया गया. घने जंगल से बड़ी संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर भारी गोलीबारी की, जिसका जवानों ने उचित जवाब दिया. करीब दो घंटे तक गोलीबारी जारी रही.
उस हमले में इसी यूनिट के 24 जवान शहीद हो गए. इनमें संजय कुमार ने भी अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त किया.
आशीष ने कहा कि बलिदानी संजय कुमार ने मातृभूमि की रक्षा में शहादत प्राप्त किया है. उनके इस बलिदान के लिये हमेशा भारतवासी कृतज्ञ रहेंगे. उन्होंने कहा कि बलिदानी संजय कुमार की प्रतिमा हमेशा प्रदेशवासियों को उनके बलिदान की याद दिलाती रहेंगी और अगली पीढ़ी को हमारे वीरसपूत को जानकारी उपलब्ध होगी. उन्होंने प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार