धर्मशाला: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद धर्मशाला स्टेडियम में 25 मैचों के आयोजन मौके पर सिल्वर जुबली मनाने के लिए रविवार को टी 20 फ्रेंडली मैच खेला गया.
इसमें एचपीसीए व इंग्लैंड के फैन क्लब बर्मी आर्मी इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बर्मी आर्मी इंग्लैंड ने एचपीसीए को तीन विकेट से हरा दिया.
निर्धारित 20 ओवर में एचपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें अरूण धूमल ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं बर्मी आर्मी इंग्लैंड ने मात्र 15.4 ओवर में सात विकेट खोकर 98 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार