हमीरपुर: लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए शनिवार को जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गईं. जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अनीष कुमार ने बताया कि इन लोक अदालतों में कुल 4603 केसों की सुनवाई की गई, जिनमें से 1518 केसों का तुरंत निपटारा भी कर दिया गया. इन केसों में कुल 1,49,12,428 रुपये की राशि भी वसूल की गई.
प्री-लिटिगेशन के 800 केसों में से 213 का निपटारा कर दिया गया. इनमें 18,98,063 रुपये की राशि वसूली गई. पोस्ट-लिटिगेशन के 959 केसों की सुनवाई हुई, जिनमें से 543 का निपटारा किया गया और इनमें 1,21,48,915 रुपये की वसूली की गई. मोटर वाहन अधिनियम के कुल 2844 केसों में से 762 केस निपटाए गए और इनमें 8,65,450 रुपये वसूले गए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार