ऊना: हिमाचल प्रदेश के लोगों को रेलवे कनेक्टिविटी की सुविधा से जोड़ने के लिए बंदे भारत बस सेवा शुरू की है. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अम्ब-अंदोरा रेलवे स्टेशन से बंदे भारत बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के उपरांत कही. उन्होंने कहा कि बंदे भारत बस सेवा ऊना जिला के साथ-साथ पड़ोसी जिला काँगड़ा के लोगों को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए अहम सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि यह पहली हाईटेक वोल्वो डीलक्स बस सेवा है जोकि टूरिज्म के माध्यम से चलाई जा रही है . उन्होंने बताया कि यह बस प्रातः 8 बजे पालमपुर से चलेगी तथा नगरोटा, कांगड़ा व देहरा होते हुए 11 बजे अंब-अंदोरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि बंदे भारत ट्रेन से आने वाले यात्री जोकि देहरा, कांगड़ा नगरोटा पालमपुर को जाएंगे वे इस बस सेवा के माध्यम से वापिस अपने गंतव्यों पर पहुँचेंगे.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों को बंदे भारत बस सेवा की सुविधा लगातार मिलेगी. इस बस सेवा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से कांगड़ा जिला के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कांगड़ा जिला के लोगों को वंदे भारत ट्रेन में जाने के लिए यह बस सेवा काफी लाभकारी सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले कांगड़ा जिला के लोगों को वंदे भारत ट्रेन को पकड़ने के लिए निजी गाड़ी या टैक्सी लेकर अंब पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब इस बस के चलने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इससे लोगों के धन और समय दोनों की बचत होगी तथा टूरिज्म क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थित ढंग से बसों का जाल बिछाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, एयरपोर्ट्स व धार्मिक पर्यटन स्थलों को बस रूटों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में चिंतपूर्णी से खट्टूशाम, हमीरपुर से वृंदावन व हमीरपुर से अयोध्या के लिए भी बस सेवा चलाई गई है. शीघ्र ही ऊना और शिमला से अयोध्या के लिए एचआरटीसी की बस सेवा को शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों के धार्मिक स्थलों को भी बस सर्विस के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और लोगों को धार्मिक स्थलों के साथ- साथ अपने गंतव्य स्थलों पर पहुँचने में आसानी हो सके.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार