ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के लिए (डीएलपीसी) 43 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से विकास व उन्नयन कार्यों को मंज़ूरी केंद्र सरकार से मिल गई है. इन विकास कार्यों में दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन में रोलिंग स्टॉक के बेहतर रखरखाव के लिए एक नए काम्प्लेक्स और नई कवर्ड वाशिंग लाइन का निर्माण सम्मिलित है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सदा मैं प्रयासरत रहा हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में भी बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. चाहे रोड हो रेल हो या हवाई सेवा हो पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेकों सौग़ातें मोदी सरकार ने दी है. मुझे यह बताते हुए बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि आज दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर 43 करोड़ से ज्यादा की लागत से होने वाले विकास कार्यों की मंजूरी केंद्र की मोदी सरकार ने दे दी है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मंजूरी से हमारे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का इंफ़्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा और साथ ही साथ भविष्य में इससे हिमाचल के लिए और अधिक ट्रेनें उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. धुलाई के लिए स्वीकृत नई कवर्ड वाशिंग लाइन से परिसर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को भी स्वच्छ सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी हाल ही मे मेरे अनुरोध पर इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जो सप्ताह में दो बार चलती थी को अब ऊना तक एक्सटेंशन की मंज़ूरी रेलमंत्री जी ने दी थी. यह ट्रेन अब ऊना से इंदौर तक चलाई जाएगी जिससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी. साथ ही ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटेंशन हरिद्वार तक रेलमंत्री ने किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार