नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व यानि लोकसभा चुनाव-2024 शीघ्र ही घोषित होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रयास रहेगा कि सिरमौर जिला में जहां मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो वहीं पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करें. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महिला शक्ति अहम भूमिका निभा सकती है.
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा शुक्रवार को ऐतिहासिक नाहन चौगान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा आंकड़ों पर गौर करे तों पायेंगे कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा वोट डाले हैं. इन चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत 76.8 प्रतिशत रहा जबकि पुरूषों का मत प्रतिशत 72.4 प्रतिशत रहा. इसी प्रकार वर्ष 2017 में भी प्रदेश में महिलाओं से से पुरूषों के मुकाबले 6 प्रतिशत अधिक मतदान किया। उन्हांेंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में न्यूनतम प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार