धर्मशाला: भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और अमेरिकी मूल की जोडी विलियम्स ने शुक्रवार (8 मार्च) को तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से उनके मैकलोड़गंज स्थित आवास पर मुलाकात की. दोनों नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने धर्मगुरू को करूणा विषय पर वैश्विक आदोंलन को स्पोर्ट करने के लिए उनका सहयोग और आर्शीवाद मांगा.
धर्मगुरू ने इस दौरान कहा कि करूणा की आज सभी को जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब हम पैदा होते हैं तो सबसे पहले करूणा हमें अपनी मां से मिलती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए आज सभी को करूणा की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर करूणा को लेकर काम करना होगा.
वहीं जोडी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में धर्मगुरू ने कहा कि आज विश्व की स्थिति काफी अलग है. विश्व को मानवता की जरूरत है. हम सिर्फ अपने आप तक सीमित हैं लेकिन हमें मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व भर में रहने वाले करीब सात से आठ अरब लोग सभी एक जैसे हैं. उनके दुख दर्द एक जैसे हैं. इसलिए हमें एक दूसरे पर किसी तरह का कोई भेदभाव नही करना है. इस दौरान दोनों नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने धर्मगुरू को इस आंदोलन को सहयोग करने के लिए आग्रह किया जिस पर उन्होंने अपनी हामी भरी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार