धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की घोषणा की है जिससे देश भर के करोड़ों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से विशेषकर देश की नारी शक्ति लाभान्वित होंगी.
शुक्रवार को यहां जारी एक प्रेस बयान में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेषकर हमारी नारी शक्ति इससे लाभान्वित होंगी.
विश्व चक्षु ने आगे कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर मोदी सरकार का उद्देश्य परिवारों की भलाई और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन में आसानी सुनिश्चित करने की मोदी सरकार प्रतिबद्धता के अनुरूप है. इससे एक दिन पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार