धर्मशाला: आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि भारत-इंगलैंड टेस्ट सीरिज के आखिरी मैच के दौरान एचपीसीए स्टेडियम ऐतिहासिक पलों का गवाह बना है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में यह ऐतिहासिक मैच हो रहा है क्योंकि 11 साल पूर्व जब यहां पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ था. वह भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. वहीं अब धर्मशाला में यह 25वां मैच है जोकि फिर भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला जा रहा है.
गौरतलब है कि एकदिवसीय मैच के रूप में पहला अंर्तराष्ट्रीय मैच वर्ष 2013 में भारत और इंगलैंड के बीच ही खेला गया था.
उन्होंने कहा कि यह मैच इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आर. अश्विन और जॉनी बेयरेस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वहीं सबको उम्मीद है कि इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं.
अरुण धूमल ने कहा कि आज इस मैच को देखने इंगलिश फ्रेंड्स भी काफी ज्यादा संख्या में यहां आये हुये हैं और सभी यहां की खूबसूरत वादियों और स्टेडियम की खूब सराहना भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे यहां के पर्यटन को निश्चित तौर पर पंख लगेंगे.
अरुण धूमल ने कहा कि आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के जब भी शैड्यूल तय होंगे. उनके प्रयास रहेंगे कि धर्मशाला में जरूर और मैच आएं. उनका मुख्य मकसद क्रिकेट फैन को हर लिहाज से सुविधा देना और संतुष्ट करना है. उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनजर धर्मशाला में अभी आईपीएल मैच तय नहीं हो पाये हैं मगर यहां मैच जरूर करवाये जाएंगे.
वहीं धूमल ने कहा कि आज 25वां अंतरराष्ट्रीय मैच यहां हो रहा है. पहले मैच से लेकर यहां आज के मैच तक देशी विदेशी पर्यटकों व क्रिकेट प्रशंसकों को कुछ न कुछ नया जरूर एचपीसीए स्टेडियम में देखने को मिला है. पहली बार भारत-पाक के बीच हुये फ्रेंडली मैच में सुविधाएं न के बराबर थीं. लेकिन विश्व कप में सुविधाओं में इजाफा हुआ और आज और नई सुविधाओं को जोड़ा गया है, इन सबका श्रेय एचपीसीए टीम को जाता है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार