शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की बहनों के समग्र कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आज महिला दिवस के अवसर पर देश की समस्त बहनों को बहुत बड़ा तोहफा दिया गया है. मोदी सरकार ने गैस सिलेण्डर के दामों में 100 रुपये की कमी करके बहनों के लिए जीवन में राहत प्रदान की. इतना ही नहीं उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले सिलेण्डर्स की सबसिडी को 3 साल के लिए और बढ़ाने की घोषणा भी की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिला शक्ति वंदन अधिनियम को 40 साल तक लटका कर रखा और पीएम मोदी ने राजनीतिक मजबूरियों से उपर उठकर बहनों को लोकसभा और विधान सभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश की महिलाओं को नई उंचाईयों पर पहुंचाया. 40 करोड़ पक्के घर दिए जिसका मालिकाना हक महिलाओें को दिया, 11 करोड़ शौचालय बनाकर बहनों की इज्जत-आबरू की रक्षा की, 30 करोड़ बहनों को मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया, 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी व हजारों बहनों को ड्रोन दीदी बनाया जा रहा है. गरीब बहनों के जनधन के खाते खोले, आयुष्मान योजना से उनका इलाज करवाया और सही अर्थों में महिला कल्याण का काम किया.
राजीव बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 70 सालों से झूठ बोलती आई है. केवल झूठे वायदे करके, झूठी गारंटियां देकर बहनों का वोट बटोरती आई है. सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी के 1500 रुपये के नारे पर तंज कसते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में 1500 रुपये की झूठी गारंटी दी, घर-घर जाकर फाॅर्म भरवाए और आज तक दिया कुछ नहीं. इसी प्रकार अब लोकसभा चुनाव आ गया, उसको देखकर दोबारा से मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को 1500 रुपये की गारंटी याद आ गई और फाॅर्म छाप दिए गए. अब कांग्रेस के झूठे लोग ये फॉर्म लेकर घर-घर जाएंगे और फिर दोबारा बहनों का बरगलाएंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार