नाहन: सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठौड़ निवाड़ के ग्रामीण पंचायत में स्थापित किए जा रहे कूड़ा संयंत्र के विरोध में उतर गए है. कूड़ा संयंत्र खोले जाने की विरोध में ग्रामीण जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे और पंचायत प्रधान रामस्वरूप की अध्यक्षता में उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सौंपकर कूड़ा संयंत्र दूसरे स्थान पर स्थापित करने की माँग की.
ग्रामीणों ने बतायाकि वहां साथ में प्राचीन धार्मिक आस्था का मठ भी है ,साथ में स्कुल है और जल स्रोत्र हैं जोकि इसके बनने से प्रभावित होंगे.
ग्रामीण कुशल राज ने बताया कि साल 2019 से लगातार कूड़ा संयंत्र खोलने का विरोध यहां पर ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि यहां कूड़ा संयंत्र खुलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा . लोगो ने बताया कि जिस स्थान को चयनित किया गया है उसके साथ स्कूल, प्राचीन मठ, प्राचीन पानी का चश्मा और लोगो की घासनिया है ऐसे में लोगो को यहाँ आने वाले समय मे परेशानियों का सामना करने पड़ेंगा.
ग्रामीण सुनील चौहान ने बताया कि इससे पूर्व डीसी सिरमौर रह चुके डॉ आरके परुथी इस स्थान का विजिट कर यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित न करने का फैसला लिया था. मगर जीते माह 29 फरवरी को यह भूमि नगर पंचायत राजगढ़ को स्थानांतरित की गई जिसके बाद एक बार फिर से यहां कूड़ा संयंत्र स्थापित करने का नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आसपास और भी कई स्थान है जहां पर कूड़ा संयंत्र को स्थापित किया जा सकता है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार