कुल्लू: कुल्लू के साथ लगते क्षेत्र में हुए अग्निकांड में लाखों रुपए की संपति आग के भेंट चढ़ गई. आग की घटना वीरवार के समय हुई जब देवधार में अनिल कायस्था के तीन मंजिला रिहायशी मकान में घटित हुई. जब मकान के ऊपरी हिस्से में अचानक आग की लपटें उठने लगी. तीसरी मंजिल में लकड़ी का काम अधिक होने के कारण आग तेजी से फैल गई.आग की लपटें देख ग्रामीण ओर अग्निशमन कर्मियों का दल मौका पर पहुंच गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों को शांत किया गया लेकिन उस समय तक तीसरी मंजिल आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
आग के कारण करीब 20 लाख रुपए की संपति नष्ट हुई है. अग्नि शमन कर्मियों के प्रयासों के कारण करीब एक करोड़ रुपए की संपति को बचा लिया गया. आग किन कारणों से भड़की इस बात की जांच की जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार