धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा जगत में अपनी एक और छाप देशभर में कायम की है. अपनी बेहतर कार्य पद्धति से नैक से ए प्लस ग्रेड हासिल कर चुकी यूनिवर्सिटी को अब यूजीसी ने ओटोनोमी (कैटेगरी-2) प्रदान की है. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत प्रकाश बंसल ने वीरवार को धर्मशाला में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि हमारी यूनिवर्सिटी को यूजीसी द्वारा ओटोनोमी प्रदान की गई. डॉ. बंसल ने कहा कि यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने भारत में आठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता प्रदान की है. इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत 8 विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं. यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता देने का मतलब है कि उन्हें शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय मामलों में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है. यूजीसी के ऐसा करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और विश्वविद्यालयों को स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना है.
उन्होंने बताया कि कैटेगरी स्वायत्तता विश्वविद्यालयों को उच्चतम स्तर की स्वतंत्रता प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपना पाठ्यक्रम, शुल्क संरचना और प्रवेश प्रक्रियाएं निर्धारित करने की अनुमति मिलती है. वहीं कैटेगरी स्वायत्तता में विश्वविद्यालयों को कुछ हद तक फ्लेक्सिबिलिटी देती है, जिसका निर्धारण यूजीसी द्वारा किया जाता है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार