नाहन: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि इस शाखा के खुलने से क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बैंक की शाखा के खुलने से क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण लोगों को विभिन्न प्रकार की ऋण व अन्य योजनाओं की जानकारी हासिल होगी.
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार बुधवार (6 मार्च) को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की शाखा के ऑनलाईन उदघाटन अवसर पर रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार स्थित हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक शाखा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों से आज प्रदेश में हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक की 22 शखाओं का शुभारंभ हुआ है जिसमें हरिपुरधार की शाखा भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि हरिपुरधार क्षेत्र में कृषि, बागवानी और पशुपालन गतिविधियां क्षेत्र के लोगों के जीवन यापन का माध्यम है. उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी बैंक की इस शाखा का लाभ उठाने से क्षेत्र के लोगों का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार