मंडी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी में हर दिन किसी न किसी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर केंद्रीत होगा. मेले के प्रबंधों को लेकर जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि मेले का शुभारंभ नौ मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे जबकि समापन पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य मेहमान के तौर पर भाग लेंगे. इस मौके पर उन्होंने शिवरात्रि का निमंत्रण पत्र , न्यूंद्रा, भी जारी किया.
उन्होंने बताया कि 9 मार्च को दोपहर 2 बजे माधो राय की पालकी के साथ पहली जलेब यानी शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें अन्य ग्रामीण देवी देवताओं के साथ देवलु , मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व गणमान्य भाग लेंगे. मुख्यमंत्री माधो राय मंदिर में पूजा अर्चना करके शोभायात्रा में शामिल होंगे व उसके बाद पड्डल मैदान में विधिवत मेले की शुरुआत करेंगे. मेले में 216 देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है.
गुरूवार को बड़ा देओ कमरूनाग के आगमन के साथ ही इन देवी देवताओं का आना शुरू हो जाएगा. लगभग 5 करोड़ खर्च करके मनाए जा रहे इस मेले के संध्याकालीन कार्यक्रमों में 9 मार्च को सेरी मंच पर पहली संध्या रात 12 बजे तक चलेगी जबकि बाकी संध्याएं रात 10 बजे तक ही होंगी. पहली संध्या में मुख्य आकर्षण कुमार साहिल व हंस राज रघुवंशी होंगे, दूसरी संध्या में ममता भारद्वाज, लमन बैंड व ईशांत भारद्वाज धूम मचाएंगे.
तीसरी संध्या में सुनील राणा, अरिन व अर्शप्रीत व अख्तर ब्रदर्स रंग भरेंगे जबकि चौथी में 12 मार्च को सारेगामापा लिटिल चैम्प गीता भारद्वाज व शिल्पा सरोच धमाल करेंगी. पांचवीं संध्या में ए सी भारद्वाज जस्सी गिल व बब्बल राय व अंतिम संध्या में 14 मार्च को अनुज शर्मा, शहीदों का प्रणाम व पुलिस बैंड हारमनी ऑफ पाईन्स की प्रस्तुति होगी.
मेले के दौरान देश भर के दस्तकारों व ग्रामीण उत्पादकों के उत्पादों पर आधारित सरस मेला भी लगेगा. मेले में देई कार्यक्रम जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक अभियान है के अलावा नशे के खिलाफ, स्वच्छता पर भी खास ध्यान रखा जाएगा. खाने पीने की वस्तुओं के रोजाना सैंपल भरे जाएंगे. मेले में किसी भी तरह की अश्लीलता को परोसने वाली समानांतर शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं होगी. बाबाओं द्वारा प्रस्तावित इस तरह की शोभायात्रा की अनुमति निरस्त कर दी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार