धर्मशाला: धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में लंच तक 25 ओवरों में इंग्लैंड ने दो विकेट में 100 रन बना लिए हैं. दोनों ही विकेट भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के नाम रही. इंग्लैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाजों ने पहली विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. ओपनर जैक क्रॉउले 61 रनों पर नाबाद हैं. उन्होंने 71 गेंदों का सामना कर नौ चौकों और एक छक्के के मदद से 61 रन बनाए हैं.
इससे पूर्व बेन डुकेट ने 27 रन जबकि ओली पोप ने 11 रन बनाए. कुलदीप ने महज चार ओवरों में 22 रन देकर दोनों विकेट लिए हैं.
इससे पूर्व पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपन जैक क्रॉली और बेन डुकेट ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है. इंग्लैंड ने 14 ओवर में बिना विकेट गवांए स्कोर 50 रन के पार पहुंचके दिया. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
उधर इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड की वापसी हुई है. उन्हें पिछले दो टेस्ट में आराम दिया गया था. इंग्लैंड की टीम दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरी है. जो रूट तीसरे अतिरिक्त स्पिनर हैं. भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट मैच में पदार्पण किया है. उन्हें रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार