धर्मशाला: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कमबैक करने वाली रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट न खेलने वाले युवाओं ने टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यंगस्टर्स को इसलिए टीम को रखा गया है कि उनके पास बेहतरीन गेम है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेम को बिल्ड करने की स्थिति सीखनी होती है. प्रेशर भी अधिक रहता है, शुरूआती दौर में गलत शॉट खेलकर आउट भी होते है, लेकिन उससे सीखने को मिलता है. यह बात टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने बुधवार को एचपीसीए स्टेडियम परिसर में मीडिया से बातचीत में कही.
रोहित ने कहा कि खिलाडिय़ों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है, जब उनके पास समय हो तो जरूर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. वहीं रोहित शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला को अपने घर की तरह बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पर उनके घर की तरह खाना मिलता है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे हैं, और काफी गर्मजोशी के साथ मिलते हैं, जोकि उन्हें खूब भाता है. सब भारतीय व इंग्लैंड के खिलाड़ी यहां एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बैजबॉल को लेकर कहा कि उन्हें इसकी कोई समझ नहीं आती है. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन डकेट के ब्यान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का खिलाड़ी है, उन्होंने पंत की बल्लेबाजी की याद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दिलाई है.
रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप यादव ने घुटने के ऑपरेशन के बाद पिछले दो वर्ष में बेहतरीन खेल दिखाया है. अपनी गेम में लगातार रिधम बनाकर खेल रहे हैं, तो ऐसे में उनके रूप में अच्छा ऑप्शन है, वह बल्लेबाजी में भी कमाल करते है, जोकि टीम के लिए फायदेमंद रहता है. कुलदीप व ध्रुव ने रांची टेस्ट में महत्वपूर्ण पारी खेली है. धर्मशाला में मैच को लेकर रोहित ने कहा कि खेल को लेकर प्रेशर तो होता है, लेकिन पहाड़ की तरफ देखकर प्रेशर भी ठंडा व शांत हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि यहां पहले भी भारतीय टीम ने मैच खेले हैं, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए स्थिति एक जैसी रहने वाली हैं, दोनों ही जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि भारत में इस तरह का मौसम व वातावरण मात्र धर्मशाला में ही देखने को मिलता है. रोहित ने कहा कि हम भी ऐसी कंडीशन में मैच पहले भी खेल चुके हैं, जोकि इंग्लैंड में भी रही हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच अंतिम मुकाबला रोमाचंक होने वाला है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार