शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब अब यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकेगा. राज्य सरकार ने इस सीजन से ही यूनिवर्सल कार्टन से सेब खरीद का एलान कर दिया है. बागवानी मंत्री जगत नेगी ने बुधवार को शिमला में कहा कि बीते सीजन में वजन के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब यूनिवर्सल कार्टन को नीतिगत तरीके से लागू किया जा रहा है जिससे बागवानों को फायदा होगा. इसको लेकर एसओपी जल्द जारी की जाएगी. इसके अलावा अब टेलीस्कोपी कार्टन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को सेब उचित मूल्य दिलाने का कांग्रेस ने चुनावों के समय वादा किया था पिछले साल सेब को वजन के हिसाब से बेचने के नियम को सख्ती से लागू किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बागवान पैकिंग के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड की मांग कर रहे थे इसको लेकर सरकार द्वारा गहन मंथन किया गया और विभाग ने आईआईटी रुड़की आईआईटी मंडी से भी इसको लेकर चर्चा की. इसको लेकर बागवानी सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था जिससे लोगों से सुझाव भी लिए गए ओर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. जिसमे लोगो से भी सुझाव लिए गए थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में भी यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने की बात कही थी इसको देखते हुए यूनिवर्सल कार्टन इस सीजन से सरकार लागू करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन कितने किलो का होगा किस तरह का रहेगा इसको लेकर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी पेटी में 20 से 21 किलो तक की पैकिंग होगी. टेलिस्कोप कार्टन में अब से नहीं बिकेंगे और यदि कोई बचेगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश सरकार की घोषणाओं पर विपक्षी भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में जगत सिंह नेगी ने कहा कि विपक्ष सेब को वजन के हिसाब से खरीदने के समय भी हल्ला कर रहे थे लेकिन वजन के हिसाब से सेब खरीद हुई. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कही बातों को पूरा कर रही है. सरकार पूरी तरह स्थिर हैं अगर स्थिर नहीं होती तो वे लोग हमारी जगह होते.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार