धर्मशाला: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज के अंतिम मैच में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. मेरे करियर का 100वां टेस्ट मैच न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है. मैंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी मेहनत की है. यह बात भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आर अश्विन ने मंगलवार को एचपीसीए स्टेडियम परिसर में प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि जब वह क्रिकेट जगत में आए थे, तो उन्होंने टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था, और आज मैं टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाम पर पहुंचा हूं, जहां मैं 100वां टेस्ट मैच खेलूंगा. टेस्ट खेलने की अब तक की यात्रा बहुत बेहतरीन और शानदार रही है. बहुत से मैच हैं, जो यादगार रहे हैं. जब भी आप इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करते हैं, तो उसे आंकड़े के दौरान आपकी यात्रा बेहतरीन ही रहती है. धर्मशाला के मैदान को लेकर अश्विन ने कहा कि वह 21 साल पहले भी इस मैदान में बतौर रणजी खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैं.
उन्होंने कहा कि यहां पर अच्छी खासी ठंड है, और इन परिस्थितियों में ढलने के लिए समय भी कम मिला है. उन्होंने कहा कि खेल के लिए अब हमें इंतजार करना होगा. अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने ने अपनी बैटिंग में भी बहुत मेहनत की है.
धर्मशाला स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि विश्व के सबसे सुंदर स्टेडियम में खेलना रोमांचक होगा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के मुकाबले धर्मशाला की आउटफील्ड बेहतर हुई है. धर्मशाला में खेल के दौरान दोनों टीमों को लाभ मिलेगा, क्योंकि धर्मशाला का वातावरण क्रिकेट के लिए बेहतर है. 34 वर्ष के बेयरस्टो 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें क्रिकेटर बन जाएंगे, जो भारत के खिलाफ यहां होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करेंगे.
एचपीसीए स्टेडियम परिसर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि सौ मैच टेस्ट में खेलना बचपन से ही उनका सपना रहा है, बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए कड़े अभ्यास से सफलता मिल पाई है. जॉनी ने कहा कि धर्मशाला की फील्ड व आउट फील्ड वल्र्डकप के बाद बेहतरीन लग रही है, इसमें कुछ समय में कमाल का बदलाव देखने को मिल रहा है. विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से ये एक मैदान है, यहां से धौलाधार में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा नजर आता है.
जॉनी ने कहा कि उनकी इंग्लैंड की टीम अच्छे कंबिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि अपने बेस्ट मैच व सीरीज के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन साउथ अफ्रीका, भारत, आस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन याद है. जॉनी ने कहा कि वह सीरीज में बल्लेबाजी में भी टीम के लिए सहयोग करने का प्रयास करते है, धर्मशाला के मैच के लिए भी जमकर नेट में प्रेक्टिस कर रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार