हमीरपुर: हिमाचल में पिछले 10 दिनों से कांग्रेस की सरकार में चल रही उठापठक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह जिला हमीरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले मॉडर्न बस स्टैंड की आधारशिला रखी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया . एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी के गद्दारों के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि इन गद्दारों की वजह से पार्टी और सरकार में संकट खड़ा हुआ है इन लोगों को जनता माफ नहीं करेग.
मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पूरी तरह से मजबूत है और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है.
मुख्यमंत्री राजनीतिक उठा पाठक के बीच पिछले करीब दो दिनों से हिमाचल के दौरे पर निकले हुए हैं. उनका हमीरपुर कांगड़ा जिलों का दौरा चल रहा है . कार्यक्रम में खास बात यह भी रही कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे और स्टेज पर दोनों के बीच काफी देर तक गुफ्तगू भी होती रही. सरकार गिराने को लेकर पिछले कुछ दिनों से जो घटनाक्रम चल रहा है उसे लेकर कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में यहां आक्रोश देखने को मिला.
गौरतलब है कि कांग्रेस के छ विधायकों द्वारा राज्यसभा सीट के लिए क्रॉस वोटिंग करने के बाद से ही यहां राजनीतिक माहौल गर्मी हुआ है. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रदेश का अपना तूफानी द्वारा शुरू किया है. सरकार और कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर गई है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने खुद इसका मोर्चा अब अपने हाथों में संभाल लिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार