शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि इस बार बंगाल भी ममता बनर्जी के हाथ से निकल रहा है. भ्रष्टाचार और अत्याचार के सारे रिकार्ड तोड़ने वाला शाहजहां शेख, जिसकी ममता सरकार सालोंं तक रखवाली करती रही, अब सीबीआई के पंजे में है. हालत यह है कि बंगाल हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी सीबीआई उसे गिरफ्तार नही कर सकी है. ममता की पुलिस ने गिरफ्तारी को रोका है.
शान्ता कुमार ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कलकता हाई कोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद एक अत्यन्त महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा कि भाजपा में वह शामिल हो रहे हैं क्योंकि यह एक राष्ट्रीय पार्टी है और भाजपा बंगाल में टीएमसी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं.उन्होंने यहां तक कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ममता सरकार के जुल्मों को समाप्त कर सकती है.
शान्ता कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर बनने के बाद पूरा भारत राममय ही नही अपितु मोदी-मय भी हो रहा है. बंगाल की इस घटना के बाद यह तय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में इतिहास के सारे रिकार्ड तोड़कर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. चुनाव परिणाम के इस नये इतिहास के बाद भारत के विकास का लिखा जा रहा नया इतिहास भी अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. शांता ने कहा कि मोदी अपने परिवार भारत में पूरा राम राज्य स्थापित करेंगे. इस बार का चुनाव केवल चुनाव नही राम राज्य लाने का महायज्ञ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार