बिलासपुर: बिलासपुर के लुहणू मैदान में मंगलवार को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका नतीजा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है.
ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण में लगभग 45 हजार युवाओं ने भाग लिया था और यह कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति जागरूक करने में कारगर साबित हुआ है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल के पहले सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने धर्मशाला में की थी. पिछले दो खेल महाकुंभ संस्करण में 3,700 से ज्यादा गांव और पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें अब तक कुल 87,400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है. इस बार इस महाकुंभ में वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल व एथलेटिक्स इन पांचों खेल इवेंट्स के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार