हमीरपुर: कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और साथियों को संबोधित किया. उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर निशान चाहते हुए कहा कि जो वादा उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर आम जनता से किया था आज उसकी वादाखिलाफी हो रही है.
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बौना शहंशाह तक कह डाला. उन्होंने कहा कि उन्होंने युवाओं और आम जनता की समस्याओं को लेकर सुजानपुर से शिमला और शिमला से दिल्ली तक कई बार दौड़ लगाई लेकिन कुछ ना बना. उन्होंने कहा कि उनके पास अवसर था की वह या तो सुखविंदर सिंह सुक्खू के कैबिनेट में शामिल होकर सता का आनंद उठाते या आम जनता से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाते लेकिन उन्होंने सत्ता सुख को त्याग कर आम व्यक्ति की आवाज को उठाना अपना धर्म समझा.
उन्होंने लोगों से अपील की जो भी सत्ता की साजिश उनके खिलाफ चली है उसका समय आने पर पूरा जवाब देंगे और उनकी लड़ाई आखरी दौर पर है और बहुत जल्द इसके परिणाम हिमाचल की जनता को दिखाई देंगे.
हालांकि राणा ने कुछ स्पष्ट नही किया कि उनका अगला कदम क्या होगा पर कुछ मिलाकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सीधा हमला किया है. अब जो कभी-कभार बीच में सुलह सफाई और बीच के रास्ता निकलने की बात आती रहती है इस पोस्ट के बाद अब उसे पर पूर्ण विराम लगता दिखाई दे रहा है और राजेंद्र राणा इस बार आर पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस के अयोग्य ठहराए छ विधायकों ने सुर्पीम कोर्ट में अपने अयोग्य ठहराने को चुनौती दी है. मामले की सुनवाई छ मार्च होने की उम्मीद है.
राणा सुजानपुर से तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होने 2017 के विधानसभा के चुनावों भाजपा के सीएम उम्मीदवार पूर्व मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल को हराया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार