शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया है. बदले गए एचएएस अधिकारियों में तीन एसडीएम हैं, जो अयोग्य ठहराए गए तीन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात थे. इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी हुई है. धर्मशाला से अयोग्य ठहराए गए विधायक सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो के निर्वाचन हल्कों के एसडीएम बदले गए हैं.
अधिसूचना के अनुसार धर्मशाला के एसडीएम धर्मेश कुमार को शिमला जिला के डोडरा क्वार का एसडीएम लगाया गया है. बंगाणा के एसडीएम मनोज कुमार-2 को लाहौल-स्पीति जिला के केलांग में आईटीडीपी के परियोजना अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. डोडरा क्वार के एसडीएम संजीव कुमार-3 अब धर्मशाला के नए एसडीएम होंगे. इसी तरह आईटीडीपी केलाग के परियोजना अधिकारी सोनू को बंगाणा का एसडीएम नियुक्त किया गया है.
बता दें कि सुधीर शर्मा, देंवेंद्र कुमार भुट्टो और रवि ठाकुर सहित कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग की थी. इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में कटौती प्रस्ताव के दौरान वे सदन से गैरहाजिर रहे थे. इन्होंने बजट सत्र में पार्टी द्वारा जारी व्हिप का उल्लंघन किया था. विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में सतापक्ष द्वारा दायर एक याचिका का निपटारा करते हुए छह विधायकों को अयोग्य ठहराते हुए इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी थी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार