धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु आज (6 मार्च) कांगड़ा जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान 725 करोड़ 84 लाख की विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे देहरा विधानसभा क्षेत्र में 356 करोड़ 2 लाख की लागत से निर्मित होने वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 369 करोड़ 82 लाख रूपये के विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. जिनमें 68 करोड़ 12 लाख की लागत से निर्मित 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 301 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा. तत्पश्चात वे गांधी ग्राउंड नगरोटा बगवां में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु 6 मार्च बुधवार को प्रातः 11:50 पर बनखंडी में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले जूलॉजिकल पार्क का शिलन्यास करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 12:10 पर 6 करोड़ दो लाख की लागत से निर्मित होने वाली नेहरण पुक्खर से बड़ा वाया बड़ूं सड़क तथा चिंतपूणी से बरवाड़ा सड़क का शिलान्यास करेंगे. इसके उपरांत नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2:15 पर 369 करोड़ 82 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार