बी-टाउन से एक के बाद एक अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं. एक्ट्रेस यामी गौतम के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आने के बाद ऋचा चड्ढा और दीपिका पादुकोण ने भी मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि एक और एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. हाल ही में शादी करने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबर है. फिलहाल परिणीति चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस को लगने लगा है कि वह प्रेग्नेंट हैं.
हाल ही में परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस बार वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं. एयरपोर्ट लुक के लिए एक्ट्रेस ने डीप नेक लूज ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहनी थी. इसके ऊपर उन्होंने डेनिम जैकेट पहनी थी और स्नीकर्स और गॉगल्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था. खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी ड्रेस को देखकर लोग यह कयास लगाने लगे कि परिणीति ने अपने बेबी बंप को छुपाने के लिए इतनी ढीली ड्रेस पहनी है. कुछ फैंस का कहना है कि परिणीति का वजन बढ़ गया है, हो सकता है कि वह शादी के तुरंत बाद खुशखबरी दें. एक्ट्रेस का यही लुक उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलने की वजह बन गया.
इस वायरल वीडियो पर अब कई लोग कमेंट कर रहे हैं, ”क्या परिणीति प्रेग्नेंट हैं?” ऐसा प्रश्न पूछा गया है. ड्रेस के साथ उनके वॉक ने भी लोगों का ध्यान खींचा. वह एयरपोर्ट पर स्लो मोशन में चलती नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान भी देखने को मिली. पैपराजी को देखकर वह काफी खुश नजर आईं लेकिन अब उनका ये वीडियो काफी पॉपुलर हो गया है. परिणीति के प्रेग्नेंट होने की अफवाह हवा की तरह फैल गई है. हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
उल्लेखनीय है कि परिणीति चोपड़ा ने वर्ष 2023 में अपने बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा से शादी की. इन दोनों की शादी फैंस के बीच काफी चर्चा में रही थी. अब शादी के कुछ ही महीनों बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. फिलहाल परिणीति अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी बिजी हैं. एक्टिंग के बाद उन्होंने सिंगिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई और कई लाइव कॉन्सर्ट किए हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार