मंडी: लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और पार्टी संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए और बड़ी जीत के लिए मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा संगठन के मजबूत आधार स्तंभ बूथ को और अधिक सशक्त करने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री और राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने सोमवार को जिला मंडी के तीन महत्वपूर्ण मंडलों बल्ह, द्रग और सदर के त्रिदेव सम्मेलनों में शिरकत की.
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि 2014 से पहले और उसके बाद के भारत में बहुत बड़ा अंतर है और प्रत्येक भारतीय के लिए यह अंतर समझना अत्यंत आवश्यक है. जहां एक ओर पहले विकास की रफ्तार बहुत धीमी थी तो वहीं मोदी सरकार ने मात्र दस वर्षों के कार्यकाल में विश्व के बड़े बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है और आने वाले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
उन्होने कहा कि तकनीकी क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र हो या समाजिक सुरक्षा हर ओर भारत का डंका बज रहा है और पूरा विश्व भारत को बड़ी आशा के साथ देख रहा है. महिला, युवा और समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है. एक समय था जब विश्व में भारत की साख लगातार गिर रही थी और सरकारों में बैठे लोगों के भ्रष्टाचार के कारनामे देश की जनता के लिए आम हो गए थे परंतु पिछले दस वर्षों से देश भ्रष्टाचार जैसे अभिशाप से मुक्त हुआ है और जनता का सरकार के ऊपर भरोसा बड़ा है. धारा 370 को हटा कर एक राष्ट्र, एक निशान और एक संविधान के नारे को सच कर प्रधानमंत्री मोदी ने अखंड भारत की नींव रख कर इतिहास रचा है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले 100 दिन तक राष्ट्र निर्माण के लिए दिन रात एक कर पुनः भाजपा सरकार बनवाने में अपना योगदान देने का आवाहन किया और कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा मोदी के 400 पार नारे और हिमाचाल की चारों सीटों पर जीत के संकल्प को पूरा करेगी. इस मौके पर मंडी विधायक अनिल शर्मा, संसदीय क्षेत्र विस्तारक सुरेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार