हमीरपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हमीरपुर में कहा कि हिमाचल प्रदेश में आजकल जो अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हुई है वह पूरी तरह कांग्रेस द्वारा उत्पन्न की गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की जनता को दिए गए झूठे वादों और झूठी गारंटियों से जनता त्रस्त और हताश हो चुकी थी. कांग्रेस के अपने विधायक जनता का सामना करने से डर रहे थे क्योंकि लोग सवाल खड़े कर रहे थे. जनता कांग्रेस से निराशा और नाराज है, कांग्रेस के अपने ही विधायक नहीं मान रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की गारंटियां अगर फेल हुई हैं तो वह कांग्रेस के कारण हुई हैं और जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर और पूरे देश में मोदी जी को 400 से अधिक सीटें जिताकर फिर से प्रधानमंत्री हम सब मिलकर बनाएंगे.
रिश्वत लेकर सवाल पूछने या वोट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सही समय पर माननीय न्यायालय का सही निर्णय आया है. लोकतंत्र में राजनीति तभी स्वच्छ होगी जब इस तरह की गलत प्रैक्टिसेज को बंद किया जाएगा. इस निर्णय से अब जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान की बात करते हैं राजनीति में भी स्वच्छता लाने की अच्छी पहल होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार