मंडी: एपीएमसी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंडी में सिपहसालार संजीव गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को बागियों ने धोखा दिया. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अगर बागी विधायकों पर विश्वास न करती तो राज्यसभा की सीट भाजपा के खाते में न जाती.
संजीव गुलेरिया ने कहा कि हाल ही में हिमाचल की राजनीति में जो तांडव हुआ उसमें भाजपा की भूमिका के चलते भजपा लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है. यहां की राजनीति में इस तरह की घटनाएं कभी नहीं हुई है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों को सीआरपीएफ के पहर में रखा जा रहा है. प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. उसी प्रकार नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी देवी-देवताओं के क्षेत्र से आते हैं, उनके द्वारा इस तरह की हरकत शर्म की बात है, उनकी यह गंदी हरकत आने वाले समय में इतिहास बन जाएगी. विधायकों की ख्रीद-फरो त की कोशिश को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. आने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल की जनता भाजपा को सबक सिखएगी.
संजीव गुलेरिया ने कहा कि बागी जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं, उनके क्षेत्र की जनता उनका इंतजार कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ अब महंगा पड़ेगा. बागी विधायकों को आने वाले समय में अपने ही चुनाव क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. संजीव गुलेरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है. जो स्वार्थी लोग थे उनका पर्दाफाश हुआ है. प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस की सरकार को पांच साल के लिए चुना है. वहीं पर इस राजनीतिक तांडव के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जननायक बनकर उभरे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार